Buy Tickets now on BOOKMYSHOW

Your favorite Play “Kansa”, produced by Er. O P Sharma, is back on 10th July, 2022 at Sangeet Natak Academy, Lucknow. (Powered By – Urban Axis Infrastructure and, Presented By – Mohini Foundation)

नाटक “कंसा” का कथासार

२१ जून १९७५, दया प्रकाश सिन्हा जी भांप चुके थे कि देश में इमरजेंसी लगने वाली है,
गुजरात के विद्यार्थियों का नव निर्माण आन्दोलन, दया प्रकाश सिन्हा जी जैसे रंग कर्मी
को भी भीतर तक आंदोलित कर गया था. उनकी लेखनी से निकली रंग रचना “कथा एक कंस की” को लखनऊ के रंग कर्मियों ने इसी दिन पहली बार अपनाया और महाभारत काल के पात्र कंस को रूपक बना कर जनमानस के हृदय में अनेक प्रश्न अंकित कर दिए. हर युग और काल में ये प्रश्न सदैव बने रहें हैं, बस कभी ये प्रश्न चर्चा में आते हैं, कभी चर्चा करने में भी हम भय करते हैं. जैसे –

– क्या सत्ता सिर्फ अविश्वास के सहारे खड़ी होती है?
– क्या पुरुष कठोर ही होने चाहिये?
– परिवार में ही सत्ता हस्तांतरित हो इसके लिए क्या एक कोमल
हृदय व्यक्ति पर असीमित दवाब बनाना ठीक है?
– क्या सत्ता जाने का भय, आपको अपने विश्वस्त सहयोगियों पर
से भी भरोसा उठा देता है?
– क्या भगवान् बनाने की चाहत विनाशकारी नहीं होती?

वीणा में मगन रहने वाला, नदी में कूद कर अपनी बहिन की गुडिया ले आने वाला, रास्ते पर अकेला छोड़ दिए जाने पर क्रंदन करने वाला, पशुओं पर अत्याचार होते न देख पाने वाला, स्त्रियों से प्रेम निभाने वाला एक कोमल हृदय युवक कैसे एक अत्याचारी पर सदैव भयाक्रांत रहने वाला शासक बना और अंत में उसने अपने सभी रिश्तों को खो दिया.

Tags: Chandra Bhash SIngh, Kansa, Kansa is Back, Mohini Foundation, OP Sharma, Sangeet Natak Academy, Urban Axis Infra,