Hindi Drama

“TAX FREE”

Time : 6.45 P.M.
Date : 1st October, 2019
Venue: Rai Umanath Bali Auditorium, Qaisarbagh, Lucknow

Produced By: Er. Om Prakash Sharma
Directed By: Chandra Bhash Singh
Asst. Director: Juhi Chaudhary
Staged By: Vijay Bela Theater Group
Writer: Chandrashekhar Phansalkar
Co Sponsor By: Mohini Foundation

Call: 9696667587, 7007598605, 7860848563

कथासार

टैक्स फ्री मूल रूप से एक मराठी नाटक है, जो कि चंद्रशेखर फड़सालकर द्वारा लिखा गया है, एवं इसका हिंदी में नाटक परिकल्पना एवं निर्देशन चंद्रभाष सिंह जी द्वारा किया गया गया है l नाटक टैक्स फ्री अंधों के जीवन पर आधारित एक हास्य नाटक है l नाटक में कांताबाई जो की अंधी है, अंधों के मनोरंजन हेतु ब्लाइंड्स क्लब चलाती है, उस क्लब में पहले से मौज़ूद सदस्य नए सदस्यों के साथ गंभीर मजाक करते हैं, वह नया सदस्य घबराकर क्लब से भागने को तैयार हो जाता है , फिर पूर्व सदस्य बताते हैं कि यह सब क्लब को रोमांचित बनाए रखने के लिए किया गया है l नाटक में नेत्रहीन व्यक्ति, हास्य परिहास के साथ जनसंख्या वृद्धि पर भी कटाक्ष करते हैं l अपनी जीवन यात्रा के मध्य में अपनी आंखों की रोशनी खो जाने का दर्द भी दिखाई देता है , एवं मुश्किल हालातों में अपनी ज़िन्दगी को कैसे बेहतर बनाया जाए यह भी दिखाते हैं l नाटक कभी हंसाता है , कभी रुलाता है तो कभी डराता है, सारे रंग है इन नेत्रहीनों की दुनिया मेंl